छह दिवसीय नेचुरल थेरेपी कैम्प का भव्य समापन, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी मेट्रो शाखा और हरियाणा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 6 दिवसीय नेचुरल थेरेपी कैम्प का समापन आज हरियाणा भवन, गुवाहाटी में गरिमामय वातावरण में हुआ।
8 से 13 सितंबर तक चले इस कैम्प में सैकड़ों लोगों ने प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अजय पोद्दार उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी विनोद लोहिया, रमेश चांडक, निरंजन सिकरिया, दिनेश गुप्ता, मनोज काला और मीडिया प्रभारी संपत मिश्रा भी उपस्थित थे।
शाखा अध्यक्ष अमित कुमार कंसल ने स्वागत भाषण देते हुए कैम्प की सफलता में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों, डॉक्टरों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि अजय पोद्दार ने प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “स्वस्थ शरीर ही सशक्त समाज की नींव है, और ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।”
महिला शाखा की अध्यक्ष संतोष शर्मा और उनकी टीम की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को विशेष ऊर्जा प्रदान की। अंत में उपाध्यक्ष गौतम गोयन्का ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
समापन पर अल्पाहार के साथ सौहार्दपूर्ण मिलन हुआ, और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया गया।