लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी में ‘लायंस बेलोनिया ग्रीन’ का गौरवपूर्ण गठन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 14 सितंबर।
लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हुए जिलापाल पंकज पोद्दार के नेतृत्व में नए क्लबों के गठन की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह में लायंस क्लब ऑफ बेलोनिया ग्रीन का औपचारिक गठन किया गया।

भव्य स्थापना समारोह :
क्लब का गठन 32 गतिशील चार्टर सदस्यों के साथ किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज पोद्दार ने आधिकारिक चार्टर प्रमाणपत्र, पिन और एक्सटेंशन अवॉर्ड प्रदान कर क्लब का शुभारंभ किया। इंडक्शन ऑफिसर के रूप में पीडीजी शुभंकर सेन ने चार्टर सदस्यों को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई।

नेतृत्व की नई शुरुआत :
डॉ. जगदीश नमो ने क्लब के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण कर सेवा और समर्पण के साथ नेतृत्व का संकल्प लिया। पीएमसीसी एम.पी. अग्रवाल ने क्लब के पहले निदेशक मंडल का गठन किया और उन्हें भविष्य की दिशा पर मार्गदर्शन दिया।

गौरवपूर्ण उपस्थिति और सम्मान :
समारोह में डीजीएमटी समन्वयक अजय पोद्दार, सुदेशना भट्टाचार्य, जेडसी सुमन भट्टाचार्य सहित कई क्लब अध्यक्षों और कैबिनेट सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिलापाल पंकज पोद्दार ने कार्यक्रम में उपस्थित दक्षिण त्रिपुरा के जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद सज्जाद को असमिया परंपरा के अनुरूप ‘फुलाम गमछा’ और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण :
समारोह में स्थानीय युवा छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिसने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। कई लायंस सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय पिन, प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन किशोर मजूमदार, जीशु साहा और बिभाष साहा ने प्रभावशाली ढंग से किया।

प्रायोजक क्लबों का योगदान :
नए क्लब को लायंस क्लब ऑफ अगरतला ग्रीन और लायंस क्लब ऑफ अगरतला द्वारा प्रायोजित किया गया, जिससे लायंस मूवमेंट को क्षेत्र में और मजबूती मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *