लायंस क्लब ऑफ बरपेटा रोड का भव्य इंस्टॉलेशन एवं इंडक्शन समारोह सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड। रॉयल हेरिटेज हॉल में लायंस क्लब ऑफ बरपेटा रोड का भव्य इंस्टॉलेशन एवं इंडक्शन समारोह बड़ी ही धूमधाम और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और जातीय गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात क्लब के अध्यक्ष लायन राजीव माहेश्वरी को मंचासीन कराया गया। विशेष अतिथि के रूप में गुवाहाटी से आए लायन ऋषभ लोढ़ा, लायन अजय पोद्दार और लायन राकेश घोष की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह के प्रथम चरण में लायन ऋषभ लोढ़ा ने प्रेरणादायी सत्र का संचालन किया, जबकि लायन राकेश घोष ने मनोरंजक खेलों का आयोजन किया, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दूसरे चरण में पूर्व अध्यक्ष लायन राजीव माहेश्वरी, सचिव लायन कुसुम मोर और कोषाध्यक्ष लायन दिलीप धीरासरिया को पुनः पीएसटी दल के रूप में शपथ दिलाई गई। साथ ही, नव-निर्वाचित सदस्यों को भी विधिवत शपथ ग्रहण कराई गई।

कार्यक्रम का संचालन लायन ऋतु माहेश्वरी और लायन रोहन केडिया ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस दौरान सचिव लायन कुसुम मोर ने पूरे वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों के लिए आकर्षक जलपान और रात्रिभोज की व्यवस्था की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *