Asia Cup: पाकिस्तान एशिया कप से हटने का ले सकता है फैसला, UAE के खिलाफ मैच के लिए अब तक होटल से नहीं निकली टीम

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर होने का फैसला ले सकती है। इसका दावा पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने किया है। दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा हाथ न मिलाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने आईसीसी को पत्र लिखकर मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे खेल की वैश्विक संस्था ने ठुकरा दिया था। अब खबर आ रही है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में पॉयक्राफ्ट को ही रैफरी बनाया गया है। ऐसे में पाकिस्तान टीम इस मैच से हटने का फैसला ले सकती है।