टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारी समिति का चुनाव सम्पन्न ; पंकज खंडेलिया बने अध्यक्ष, संगठन की गरिमा और सामूहिक प्रगति पर रहेगा विशेष ध्यान

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रमुख कर विशेषज्ञ संगठन टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारी समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ। संगठन में चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटेंट, अधिवक्ता और कर सलाहकार शामिल हैं।

17 सितम्बर को आयोजित बैठक में गुवाहाटी के प्रख्यात प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज खंडेलिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए कैलाश प्रसाद सारदा और अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार जैन का चयन किया गया। चंद्र शेखर शर्मा को सचिव, रोहित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और आकाश जैन को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।

निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने नए अध्यक्ष को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा और सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।

अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज खंडेलिया ने सदस्यों के विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था की गरिमा और मूल्यों को बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी सदस्यों से साझा उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक का समापन सचिव चंद्र शेखर शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

गौरतलब है कि टैक्स बार एसोसिएशन पूर्वोत्तर भारत की एक प्रमुख पेशेवर संस्था है, जो कर संबंधी विषयों पर विशेषज्ञों का प्रतिनिधित्व करती है और करदाताओं व पेशेवरों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्य करती है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *