Rahul Gandhi: ‘देश के युवा, जेन-जी लोकतंत्र की रक्षा करेंगे, मैं उनके साथ’; वोट चोरी रार पर राहुल का बड़ा बयान

थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से कहा गया है कि देश के युवा, छात्र और जेन जी लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। राहुल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। राहुल गांधी के इस पोस्ट में ‘जेन जी’ के इस्तेमाल पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है। दरअसल, पड़ोसी देश नेपाल में जेन-जी आंदोलन के बाद इसी हफ्ते सत्ता परिवर्तन हुआ है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ही वोट चोरी के अपने दावे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। इस दौरान उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों’ और लोकतंत्र को बर्बाद करने वाले लोगों को बचाने का आरोप लगाया है।
इन दिनों चर्चा में ‘जेन-जी’ शब्द
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि देश के जेन जी संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट जेन-जी का जिक्र किया है, हालांकि ये कोई नया शब्द नहीं है। लेकिन ये इन दिनों काफी चर्चा में है, दरअसल हाल ही में हमारे पड़ोसी देश नेपाल में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है। इस सत्ता परिवर्तन के पीछे जेन-जी का विरोध-प्रदर्शन और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इसके परिणामस्वरूप नेपाल में प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री-सांसदों का इस्तीफा हुआ और नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ।
राहुल के पुराने आरोप, चुनाव आयोग का जवाब :
राहुल गांधी ने इस बार भी कुछ मतदाताओं के पते के नाम पर कुछ अस्पष्ट शब्द लिखने का आरोप लगाया। पिछली बार उन्होंने कहा था कि कई मतदाताओं के पते के नाम पर केवल शून्य दर्ज किया गया है। राहुल गांधी ने इसे एक फ्रॉड बताया था, लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया था कि जिन मतदाताओं के पास स्थाई आवास नहीं होते, वे सड़कों पर रहते हैं या रैन बसेरों में निवास करते हैं, उनके आवास के पते के रूप में शून्य दर्ज किया जाता है।
‘चुनाव आयोग जानता है कि यह कौन कर रहा है’ :
राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘चुनाव आयोग जानता है कि यह कौन कर रहा है। मैं चाहता हूं कि भारत का हर युवा यह जाने कि वे आपके भविष्य के साथ ऐसा कर रहे हैं। जब वे यह जानकारी नहीं दे रहे हैं, तो वे लोकतंत्र के हत्यारों का बचाव कर रहे हैं।’