Bihar: पूर्णिया में मूर्ति तोड़ने पर बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

थर्ड आई न्यूज

पूर्णिया I पूर्णिया जिले के मजगामा हाट इलाके में शुक्रवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई। यहां मां दुर्गा की एक निर्माणाधीन मूर्ति में तोड़फोड़ कर दी गई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर आगजनी की और कई दुकानों में तोड़फोड़ कर दी।

इस दौरान भीड़ ने तोड़फोड़ के आरोप में एक मुस्लिम युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद रस्सी से बांध दिया। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और हालात काबू में करने के लिए 3 से 4 राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी युवक ने मूर्ति तोड़ने की बात स्वीकार कर ली है, हालांकि उसने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। आरोपी युवक इसी गांव का रहने वाला बताया गया है।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मजगामा के मुखिया अबू जागीर ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उनका गांव हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक रहा है और ऐसी घटनाएं बेहद अफसोसजनक हैं। साथ ही, उन्होंने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *