जुबिन गर्ग के निधन पर मारवाड़ी सम्मेलन की गहरी संवेदना

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 19 सितंबर। असम के दिल की धड़कन और विश्व प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन ने पूरे समाज को स्तब्ध कर दिया है। उनके असमय देहावसान से न केवल असम बल्कि पूरे देश और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन परिवार ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। जैसे ही यह दुखद समाचार मिला, उत्सवों और नवरात्र की तैयारी के बीच वातावरण शोकमय हो गया।
सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि “यह केवल असम की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की अपूरणीय क्षति है। असम के सांस्कृतिक आकाश से एक चमकता सितारा टूट गया, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। जुबिन गर्ग ने अपने गीतों से लाखों दिलों को छुआ और समाज को जोड़े रखा।”
समग्र मारवाड़ी समाज ने जुबिन गर्ग को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी स्मृतियाँ सदा जीवित रहेंगी और वे हमेशा असम के सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे।