नगांव में जुबिन गर्ग के निधन पर शोक की लहर

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
असम के लोकप्रिय गायक और जन-जन के प्रिय कलाकार जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन से नगांव जिला शोकाकुल है। पूरे नगर में गहरी उदासी छा गई है और विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थाओं ने अपने कार्यक्रम रद्द कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रमुख संस्थाओं ने जताया शोक :
श्रीमंत शंकरदेव संघ ने गायक के निधन को असम के राष्ट्रीय जीवन के लिए अपूरणीय क्षति बताया और अपने सभी कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया।
असम नाट्य सम्मेलन ने अध्यक्ष कुमार दीपक दास की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर कहा कि जुबिन गर्ग ने असम के संगीत को नई दिशा दी। संगठन ने अपने कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिए।
नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन ने भी कल होने वाला स्व. पत्रकार शिव प्रसाद बरा स्मृति पुरस्कार कार्यक्रम रद्द किया।
नगांव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने कईयापट्टी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जिसमें साहित्यकार, शिक्षाविद, कलाकार और पत्रकारों सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
नेताओं और संगठनों की संवेदनाएँ :
नगांव के विधायक रूपक शर्मा ने कहा, “हमने असम की एक अनमोल धरोहर खो दी है।”
श्रीमंत शंकर मिशन, कल्लोल, किशलय, गांधार, नगांव जिला साहित्य सभा, छात्र संघ, कोच राजवंशी सम्मेलन और वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन सहित अनेक संगठनों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया।
परीक्षाएँ स्थगित :
नगांव जिला शिक्षा विभाग ने 9वीं और 10वीं कक्षाओं की चल रही अर्धवार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
मारवाड़ी समाज की श्रद्धांजलि :
नगांव की विभिन्न मारवाड़ी संस्थाओं—मारवाड़ी सम्मेलन (मुख्य व महिला शाखा), मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल सभा, माहेश्वरी सभा, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, ब्राह्मण सभा और अन्य संगठनों ने भी जुबिन गर्ग के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।