जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर सिंगापुर से रवाना, आज रात 11:30 बजे दिल्ली पहुँचेगा

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम के महान गायक और अभिनेता जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार रात 8:30 बजे (सिंगापुर समय) एयर इंडिया की एक उड़ान से स्वदेश रवाना हुआ है। यह उड़ान आज रात 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार) नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचेगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के 15 मिनट के भीतर सिंगापुर पुलिस मौके पर पहुँच गई थी। अधिकारियों ने वहाँ मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की और किसी भी तरह की साजिश की संभावना से इनकार किया। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।
दिल्ली पहुँचने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बड़ी संख्या में प्रशंसक और शुभचिंतक भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
दिल्ली में औपचारिकताओं के बाद जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर विशेष विमान से असम लाया जाएगा, जहाँ पूरे राज्य में उनके अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा की तैयारियाँ की जा रही हैं।