चेतना लेडीज क्लब की सामाजिक पहल: वृद्धाश्रम में भोजन वितरण और कामख्या मंदिर में वाटर फिल्टर की स्थापना

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। पितृपक्ष के पावन अवसर पर चेतना लेडीज क्लब, गुवाहाटी ने समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरक कदम उठाया। क्लब ने वृद्धाश्रम में रह रही माताओं को विशेष भोजन वितरित किया और साथ ही कामख्या मंदिर परिसर में एक आधुनिक वाटर फिल्टर मशीन का शुभारंभ किया।
क्लब की अध्यक्ष ममता हरलालका, सचिव स्वेता सोमानी और कोषाध्यक्ष मीना मौर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब की सभी सक्रिय सदस्याएँ भी शामिल हुईं। वृद्धाश्रम की माताओं को भोजन परोसते समय माहौल भावनाओं से भरा हुआ था, वहीं कामख्या मंदिर में स्थापित वाटर फ़िल्टर मशीन से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया।
यह वाटर फ़िल्टर मशीन समाजसेवी लोहिया द्वारा दान की गई। उनके इस योगदान को सभी ने सराहते हुए इसे समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण बताया।
इस अवसर पर ममता हरलालका ने कहा, “पितृपक्ष हमें यह संदेश देता है कि हमें अपने बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए कुछ विशेष करना चाहिए। हमें गर्व है कि इस पहल के माध्यम से हम वृद्धाश्रम की माताओं को भोजन और कामख्या मंदिर में स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध करा पाए।”
सचिव स्वेता सोमानी और कोषाध्यक्ष मीना मौर ने भी कहा कि चेतना लेडीज़ क्लब का उद्देश्य छोटी-छोटी पहलों के माध्यम से समाज में बड़े बदलाव की दिशा में काम करना है।
इस कार्यक्रम ने न केवल समाज में सहानुभूति और सेवा की भावना को मजबूत किया, बल्कि गुवाहाटी में स्वच्छ जल और बुजुर्गों की देखभाल की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।