जोरहाट में उमड़ा जनसैलाब, जुबिन गर्ग को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज
जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
अपनी मधुर आवाज़ से लाखों दिलों पर राज करने वाले लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद आज जोरहाट शोक की चादर में लिपटा रहा। शहर भर के संगठनों, संस्थाओं और आम नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुबह जोरहाट जिला प्रशासन कार्यालय और जोरहाट जिला उकील संस्था ने विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शाम पांच बजे प्रेस क्लब जोरहाट की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ, जिसमें पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने दिवंगत गायक को याद किया।
श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी प्रबंधन समिति, अपर असम चैंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, नवयुवक मंडल सहित सर्व मारवाड़ी समाज ने ठाकुरबाड़ी स्थित सत्संग भवन में जुबिन गर्ग की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मौन रखा और आत्मा की शांति की कामना की।
शहर के गाराली स्थित वीआईपी पार्किंग स्थल पर सामूहिक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई, जबकि बरुआ चाराली में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और एक विशाल श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। इस दौरान युवाओं ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर कैंडल मार्च निकाला और “जय जुबिन दा” के गगनभेदी नारे लगाए।