उत्तर बंग गौड़ ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी गठित; शिवनाथ शर्मा बने अध्यक्ष, मनोज शर्मा ‘गौड़’ महासचिव

थर्ड आई न्यूज

सिलीगुड़ी, 20 सितम्बर 2025।
उत्तर बंग गौड़ ब्राह्मण सेवा ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन आज पंडित बजरंग शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।

चुनी गई कार्यकारिणी में शिवनाथ शर्मा को अध्यक्ष, मनोज शर्मा ‘गौड़’ को महासचिव, भोला राम शर्मा को कोषाध्यक्ष, अभिषेक शर्मा को उपाध्यक्ष तथा जय प्रकाश शर्मा को संयुक्त सचिव बनाया गया। वर्तमान में समिति में कुल 31 ट्रस्टी शामिल हैं। यह कार्यकारिणी 2 वर्षों के लिए निर्वाचित हुई है और आपसी समझौते व सहमति से गठित की गई है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगे से जो भी गौड़ ब्राह्मण भाई-बहन ट्रस्टी बनना चाहेंगे, वे किसी भी ट्रस्टी के आग्रह से आसानी से जुड़ सकते हैं। संस्था ने स्पष्ट किया कि यह ट्रस्ट राजस्थान और हरियाणा के सभी गौड़ ब्राह्मणों के लिए खुला रहेगा और उनका स्वागत किया जाएगा।

साथ ही, राधेश्याम शर्मा एवं तुहिराम शर्मा को आजीवन मुख्य सलाहकार के रूप में नामित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवनाथ शर्मा ने कहा—
“मैं सभी ट्रस्टियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। समाज की सेवा हेतु मैं पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करूंगा।”

महासचिव मनोज शर्मा ‘गौड़’ ने कहा—
“मैं समाजहित के प्रत्येक कार्य को पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगा। बहुत जल्द शिक्षा और युवा वर्ग के लिए ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आऊंगा जो मील का पत्थर साबित होगा।”

ट्रस्ट ने संकल्प लिया कि संस्था भविष्य में समाज, राष्ट्र और समस्त मानवता के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *