असम के प्रिय सितारे जुबिन गर्ग को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 21 सितंबर 2025।
गुवाहाटी हवाई अड्डे से रविवार को जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर आने के बाद सड़कें प्रशंसकों की भारी भीड़ से भर गईं। हजारों लोग अपने प्रिय गायक और सांस्कृतिक प्रतीक को अंतिम विदाई देने उनके निवास तक पहुँचे।
सड़कों के किनारे खड़े समर्थक फूल और तख्तियाँ लिए हुए थे। कई लोग उनका नाम पुकारते रहे, तो कुछ ने आँखों में आँसू लिए प्रार्थना की। माहौल पूरी तरह भावुक और गमगीन रहा। वाहनों की रफ्तार शोक संतप्त भीड़ के बीच बेहद धीमी हो गई।
आज सुबह दिल्ली से एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIX) 1197 विमान द्वारा जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर लोकप्रिय गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, गुवाहाटी लाया गया। दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर इस महान गायक की सांस्कृतिक विरासत को नमन किया।
भीड़ की अपार संख्या ने कई जगह अव्यवस्था के हालात पैदा कर दिए। प्रशंसक जुबिन दा की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए।
सरुसजाई स्टेडियम में सुबह के समय श्रद्धांजलि देने पहुँचे प्रशंसकों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। हालात संभालने के लिए सुरक्षा बलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।