Header Advertisement     

IND vs PAK Live Streaming: विवाद के बाद आज फिर होगी भारत-पाकिस्तान में भिड़ंत, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच

थर्ड आई न्यूज

दुबई I भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेला गया पिछला मैच हैंडशेक विवाद के कारण सुर्खियों में रहा था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों टीमों 14 सितंबर को पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने थीं। इस मैच से पहले इसका बहिष्कार करने की मांग उठ रही थी और इसे लेकर प्रदर्शन भी हुए थे। हालांकि, भारत ने वो मुकाबला आसानी से अपने नाम किया था, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। अब दोनों टीमें एक बार फिर एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में आमने-सामने होंगी तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का रवैया कैसा रहता है।

भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए थे हाथ :
दरअसल, उस मैच के दौरान भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जरा भी तवज्जो नहीं दी। पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया और इस परंपरा को तोड़ा। इसके बाद जब मैच खत्म हो गया तो भी भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर खड़े रह गए। सूर्यकुमार और हेड कोच गौतम गंभीर का यह कदम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति समर्थन के तौर पर देखा गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा मैच के बाद पुरस्कार समारोह के लिए नहीं गए।

एक और प्रभावशाली जीत दर्ज करने उतरेगा भारत :
ऐसा समझा जाता है कि भारतीय टीम इस रविवार को भी पड़ोसी देश के खिलाफ इसी नीति को जारी रखेगी तथा हाथ नहीं मिलाना भी संभवत: आम बात नहीं होगी, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी और उनके समर्थक इस मैच को द्वेषपूर्ण मैच के रूप में देख रहे हैं। रविवार हमेशा सबसे आरामदायक दिन नहीं होता है और पिछले मैच में भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार भी इस बात की पुष्टि करते हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो उनके खिलाड़ियों के बीच तनाव बना रहता है, लेकिन इस बार यह नए स्तर पर पहुंच गया है। विवाद के बीच जब भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपनी स्पिन तिकड़ी के दम पर अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के के खिलाफ एक और प्रभावशाली जीत दर्ज करना होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 चरण के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी इस प्रकार है…

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला 21 सितंबर यानी रविवार को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला कहां देख सकेंगे?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण के मुकाबले का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *