जुबिन गर्ग के निधन पर कामरूप चेम्बर ऑफ कॉमर्स और श्री दिगंबर जैन पंचायत की श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 21 सितम्बर 2025।
असम के लोकप्रिय गायक और पूरे उत्तर-पूर्व भारत के सांस्कृतिक धरोहर, जुबिन गर्ग के असामयिक निधन पर कामरूप चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने गहरा शोक व्यक्त किया है। संस्था के अध्यक्ष महावीर जैन ने कहा कि “जुबिन गर्ग केवल एक असाधारण कलाकार ही नहीं थे, बल्कि वे एक विनम्र और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपनी संगीत प्रतिभा और सादगी से लाखों लोगों को प्रेरित किया। उनका निधन असम और पूरे उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिवार, प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट की।
इसी क्रम में श्री दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी ने भी जुबिन गर्ग के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन ने अपने शोक संदेश में कहा कि “जुबिन गर्ग ने कला और समाज दोनों ही क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी स्मृतियाँ सदैव जीवित रहेंगी और उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।” उन्होंने जुबिन गर्ग के असम और समाज के प्रति योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।