Live GST 2.0 India Live: जीएसटी 2.0 की नई दरें आज से प्रभावी; पीएम मोदी बोले- बचत उत्सव-स्वदेशी को मिलेगी नई ऊर्जा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I जीएसटी की नई दरें नवरात्र के पहले दिन यानी आज से लागू हो रही हैं। अब जीएसटी के 5 फीसदी और 18 फीसदी के सिर्फ दो स्लैब रह गए हैं। नई दरें लागू होने के साथ रसोई के सामान से लेकर दवाइयां, गाड़ियां, कपड़े, मकान खरीदना-बनवाना, बीमा उत्पाद और एसी-टीवी जैसे कई उत्पाद सस्ते हो गए हैं। इसके अलावा, दूध के टेट्रापैक, रोटी, खाखरा, निजी स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा उत्पादों, पढ़ाई-लिखाई से जुड़ीं कुछ चीजों और 33 से अधिक जीवनरक्षक दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। आम आदमी तक कर राहत पहुंचे, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें कड़ी निगरानी कर रही हैं।

जीएसटी में बदलाव से सोने-चांदी की कीमतों पर क्या फर्क?
सोना और चांदी पर लगने वाला जीएसटी अब भी तीन प्रतिशत पर बरकरार है। विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी के नए दो स्लैब ढांचे का असर इन कीमती धातुओं पर नहीं पड़ेगा। इन्हें अलग श्रेणी में रखा जाता है, जिन पर पहले से ही तीन प्रतिशत की विशेष दर लागू है।

पीएम मोदी ने नवरात्रि के साथ जीएसटी प्रणाली में बदलाव पर की बात :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही एक्स पर जीएसटी में बदलाव को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।”

भाजपा आज से 29 सितंबर तक चलाएगी, राष्ट्रव्यापी ‘जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल’ अभियान :
भारतीय जनता पार्टी सोमवार से 29 सितंबर तक पूरे देश में ‘जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल’ नामक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। इस पहल के तहत पार्टी ने सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में पदयात्रा आयोजित करने का निर्देश दिया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्थानीय बाजारों में व्यापारियों, दुकानदारों और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करना और उन्हें यह बताना है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) ने कैसे अर्थव्यवस्था में बचत और पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है। भाजपा का कहना है कि यह सप्ताहभर चलने वाला अभियान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की व्यापक भागीदारी के साथ देशभर में आयोजित होगा। त्योहारी सीजन से ठीक पहले शुरू किया जा रहा यह अभियान पार्टी की जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ने की कोशिश को दर्शाता है और साथ ही आर्थिक संदेशों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास है।

जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर कोई टैक्स नहीं :
व्यक्तिगत जीवन बीमा (टर्म, एंडोमेंट या अन्य पॉलिसी) और स्वास्थ्य बीमा पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। अगर आप सालाना 30 हजार रुपये प्रीमियम भरते हैं, तो अब 18% यानी 5,400 रुपये की बचत कर सकते हैं।

36 दवाओं पर शून्य कर, बाकी पर 5 फीसदी :
कैंसर, आनुवंशिक व दुर्लभ और हृदय संबंधी बीमारियों से जुड़ीं 36 दवाएं टैक्स के दायरे से बाहर कर दी गई हैं। कुछ दवाओं पर पहले 12% जीएसटी था, अब 5% लगेगा।

फायदा न मिले तो यहां करें शिकायत :
अगर विक्रेता टैक्स में कमी का फायदा नहीं देता है, तो ग्राहक इसकी शिकायत कर सकते हैं। दोषी विक्रेताओं पर जुर्माने या जेल की सजा भी हो सकती है।
नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन 1800-11-4000 व 1800-1200-232 पर भी शिकायत कर सकते हैं। 

निगरानी के लिए बनाई कमेटियां :
सरकार ने पहली बार कंपनियों से बात कर टैक्स कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने को कहा है। राज्यों ने निगरानी के लिए कमेटियां बनाई हैं। केंद्र और राज्य दोनों मिलकर नई कीमतों को पूरी तरह से लागू करने के लिए जुटे हैं।

पुराने स्टॉक पर भी राहत :
सरकार ने स्पष्ट कहा है कि पुराने स्टॉक पर एमआरपी भले ही ज्यादा हो, लेकिन ये सामान भी नए रेट के हिसाब से ही मिलेंगे। दवाओं के लिए नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने कहा, दवा बनाने और बेचने वाली सभी कंपनियों को दवाओं, फॉर्मुलेशन और मेडिकल डिवाइसेज की एमआरपी अपडेट करनी होगी।

इन पर ज्यादा शुल्क :
तंबाकू, पान मसाला, कार्बोनेटेड ड्रिंक व लग्जरी सामान जैसे बड़ी कारें, याट व निजी विमान पर 40% का विशेष टैक्स लगेगा।

32 इंच से अधिक स्क्रीन साइज वाले टीवी और सभी एसी पर अब 28% के बजाय 18% टैक्स लगेगा :
एलजी, सोनी, पैनासोनिक ने 43 से 100 इंच स्क्रीन वाले टीवी के दाम 2,500 रुपये से 85,800 रुपये तक घटाए हैं। एसी पर भी 2,500 से लेकर 8 हजार से ज्यादा तक की बचत होगी।

वाहनों पर भारी फायदा…एसी-टेलीविजन पर भी बचत :
दोपहिया से लेकर कार और ट्रैक्टर तक पर टैक्स घटा है। आम लोगों की पहुंच वाली ज्यादातर कारें सस्ती हो गई हैं। मारुति, टाटा, ह्यूंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फॉक्सवैगन और हीरो जैसी कंपनियों ने कीमतों में भारी-भरकम कटौती की है। यह कीमतें कोरोना के पहले से भी सस्ती हो गई हैं।

नई दरों के प्रभावी होने से रोजमर्रा के उपयोग वाली वस्तुओं समेत 99 फीसदी सामान अब 5% के स्लैब में आ गए हैं। पहले इन पर 12% और 18% तक टैक्स लगता था। इसमें बटर, पनीर, मिठाइयां और नमकीन स्नैक्स शामिल हैं। बिस्किट, आइसक्रीम, साबुन और टूथपेस्ट जैसे कई उत्पादों पर भी 18% की जगह 5% टैक्स लगेगा। प्रॉक्टर एंड गैंबल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लॉरियल, आईटीसी, पीएंडजी, एचयूएल और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों ने नई कीमतों की घोषणा की है।

जीएसटी 2.0 की नई दरें आज से प्रभावी; पीएम मोदी बोले- बचत उत्सव-स्वदेशी को मिलेगी नई ऊर्जा :
जीएसटी की नई दरें नवरात्र के पहले दिन यानी आज से लागू हो रही हैं। अब जीएसटी के 5 फीसदी और 18 फीसदी के सिर्फ दो स्लैब रह गए हैं। नई दरें लागू होने के साथ रसोई के सामान से लेकर दवाइयां, गाड़ियां, कपड़े, मकान खरीदना-बनवाना, बीमा उत्पाद और एसी-टीवी जैसे कई उत्पाद सस्ते हो गए हैं। इसके अलावा, दूध के टेट्रापैक, रोटी, खाखरा, निजी स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा उत्पादों, पढ़ाई-लिखाई से जुड़ीं कुछ चीजों और 33 से अधिक जीवनरक्षक दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। आम आदमी तक कर राहत पहुंचे, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें कड़ी निगरानी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *