जुबिन गर्ग की स्मृति में कैंडल मार्च, लायंस जिला 322जी के नेतृत्व में अनेक संस्थाएं शामिल

ठण्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । असम के महान गायक और हरदिलअजीज कलाकार जुबिन गर्ग के पंचतत्व में विलीन होने के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। उनकी आत्मा की शांति और सद्गति के लिए मंगलवार की शाम लायंस जिला 322जी के नेतृत्व में गुवाहाटी में एक सामूहिक कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च का शुभारंभ शाम 5:30 बजे आठगांव गणेश मंदिर से हुआ। इसमें लायंस व लियो क्लब्स के अलावा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, श्री गौहाटी गौशाला, मारवाड़ी दातव्य औषधालय (मारवाड़ी हॉस्पिटल्स), आठगांव सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सहित कई संस्थाओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में आम नागरिक भी इस भावनात्मक यात्रा का हिस्सा बने।
मार्च का नेतृत्व जिलापाल पंकज पोद्दार ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लायंस और सभी संस्थाओं की ओर से जुबिन दा को यह सामूहिक श्रद्धांजलि है और हम उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अनुयायियों को हो रही गर्मी की परेशानी को देखते हुए लायंस क्लबों ने जोराबाट के पास बोतलबंद पानी वितरित कर मानव सेवा का छोटा-सा प्रयास किया।
मार्च का समापन गौशाला प्वाइंट पर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने जुबिन दा की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूरा इलाका “जुबिन दा अमर रहे” और “जब तक सूरज चाँद रहेगा, जुबिन दा का नाम रहेगा” जैसे नारों से गूंज उठा।
इस कैंडल मार्च में प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री रमेश चांडक, आरएस जोशी, पूर्व जिलापाल डॉ. एसएस हरलालका, बीएस राठौड़, एमएल अग्रवाल, साथ ही कई अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल हुए। आयोजन की जानकारी लायंस जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा ने दी ।