राजस्थान फाउंडेशन की मानवीय पहल: जुबिन गर्ग की अंत्येष्टि पर 1.5 लाख पेयजल पैकेट वितरित
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 23 सितंबर।
असम के प्रिय जनगायक जुबिन गर्ग की अंत्येष्टि के अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन (असम एवं नॉर्थ ईस्ट चैप्टर) ने एक अनूठी मानवीय पहल करते हुए आमजन के बीच 1.5 लाख पैकेट शुद्ध पेयजल वितरित किए। इन पैकेट्स में नारियल पानी, नींबू पानी, आम का जूस और अन्य पेयजल शामिल था।
फाउंडेशन के सचिव शंकर बिड़ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल केवल प्यास बुझाने का प्रयास नहीं थी, बल्कि करुणा और संवेदना का प्रतीक भी थी। भारी भीड़ और उमस भरे मौसम में यह सेवा जुबीन की अंत्येष्टि में शामिल लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई।
गुवाहाटी और आसपास से आए हजारों लोग इस सेवा से लाभान्वित हुए। असम की जनता ने राजस्थान फाउंडेशन की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम आपसी भाईचारे और एकजुटता की मिसाल है।
शंकर बिड़ला ने कहा— “यह पहल हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा है। जुबिन दा के प्रति यह हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है, जिसमें हम न केवल उनके कला-संगीत को याद कर रहे हैं, बल्कि समाज सेवा की परंपरा को भी आगे बढ़ा रहे हैं।”


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">