लायंस क्लब गुवाहाटी गोल्ड ने दी जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम के सुप्रसिद्ध गायक और गौरव जुबिन गर्ग के असामयिक निधन से पूरा प्रदेश शोक में डूबा हुआ है। इस कठिन समय में लायंस क्लब गुवाहाटी गोल्ड के सदस्यों ने उनके आवास पर जाकर परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
क्लब की ओर से गरिमा गर्ग को श्रद्धा-संदेश भेंट किया गया और जुबिन दा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि जुबिन गर्ग केवल असम ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए एक अद्वितीय और गौरवशाली कलाकार थे। उनकी मधुर आवाज़ और संगीत में योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।
लायंस क्लब गुवाहाटी गोल्ड ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवारजनों को इस कठिन घड़ी को सहने की शक्ति प्राप्त हो।

