समाजसेवी सुंदर लाल छाबड़ा को श्रद्धांजलि सभा में किया गया याद

गुवाहाटी, 25 सितंबर।
शहर के प्रख्यात समाजसेवी सुंदर लाल छाबड़ा जैन की स्मृति में महावीर धर्मस्थल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर नगर की विभिन्न संस्थाओं और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम में दिगंबर जैन महासभा, रेहाबाड़ी जैन समाज, केदार रोड जैन समाज, आठ गांव जैन समाज, विजयनगर जैन समाज, पांडू-मालीगांव जैन समाज, दिगंबर जैन महिला समिति और दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा कामरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स, तेरापंथ समाज, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, माहेश्वरी समाज और मारवाड़ी सम्मेलन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
सभा में गणमान्य व्यक्तियों में पन्नालाल जैन, कपूर चंद जैन, अशोक पसारी, सुशील पसारी, नीरज चमड़िया, अशोक सराफ, कैलाश काबरा, सीताराम बिहानी, विनोद छाबड़ा, राजकुमार सरावगी, डीपी बजाज, अशोक धानुका, रमेश गोयंका, प्रकाश गोयंका, आरएस जोशी, प्रदीप भडेच, राम अवतार बुड़ाकिया, प्रदीप भुवालका और शरद जैन सहित कई लोग उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी के अध्यक्ष महाबीर जैन ने कहा कि सुंदर लाल छाबड़ा जमीन से जुड़े हुए सच्चे समाजसेवी थे। समाज सेवा में वे सदैव आगे रहते थे और हर परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसमें सुंदर लाल छाबड़ा के जीवन परिचय और उनके प्रमुख योगदानों (जैसे सामाजिक कार्य, संस्थाओं में भूमिका आदि) का भी एक छोटा सा पैराग्राफ जोड़ दूँ ताकि समाचार और संपूर्ण लगे?