मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं फिक्की असम के चेयरमैन के बीच बैठक, दोनों राज्यों के बीच निवेश व औद्योगिक सहयोग पर हुई चर्चा
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 7 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उनके उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तथा फिक्की असम के चेयरमैन तथा राज्य के युवा उद्यमी डॉ. घनश्याम धानुका के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में दोनों राज्यों के बीच औद्योगिक सहयोग को नए आयाम देने पर बल दिया गया। स्वागत भाषण में डॉ. धानुका ने कहा कि असम इस समय अपने प्रिय सांस्कृतिक आइकन जुबिन गर्ग के असामयिक निधन के चलते भावनात्मक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग और निवेश के साथ साथ संस्कृति व सामाजिक भावनाओं को भी साथ लेकर चलना जरूरी है। डॉ. धानुका ने कहा कि मध्य प्रदेश, जिसे देश का ‘दिल’ कहा जाता है और असम, जो पूर्वोत्तर भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया का ‘गेटवे’ है, दोनों राज्यों में प्राकृतिक संसाधन, संस्कृति और उद्यमिता की अपार संभावनाएं हैं। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, पर्यटन, आईटी, अक्षय ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग से व्यापक अवसर खुल सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिक्की सरकार, उद्योग और निवेशकों को जोड़ने का सेतु बनकर कार्य करता है। यह बैठक दोनों राज्यों के बीच संवाद और साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है। डॉ. धानुका ने उद्योग जगत की ओर से यह भरोसा दिलाया कि वे विकास, रोजगार और समृद्धि के साझा लक्ष्यों के लिए निकट सहयोग से कार्य करेंगे। गौरतलब है की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ यादव फिक्की असम के चेयरमैन डॉ धानुका की बातें एवं सुझाव को ध्यान पूर्वक सुना एवं उनसे काफी प्रभावित भी हुए।

