रिनिकी भुइयां शर्मा ने अखिल गोगोई पर मानहानि का मुकदमा दायर किया, सिंगापुर जाकर जांच के लिए दी मदद की पेशकश
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी और प्रसिद्ध उद्यमी रिनिकी भुइयाँ शर्मा ने रायजर दल के प्रमुख और शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) अदालत में सीआर केस नंबर 502/25 के तहत दर्ज किया गया है। इसमें प्रतीबिंब लाइव के निदेशक तौफिकुद्दीन अहमद का भी नाम शामिल है।
मुकदमे से पहले अखिल गोगोई ने यह आरोप लगाया था कि रिनिकी शर्मा और उनकी कंपनी गोल्डन थ्रेड्स ऑफ असम ने सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का आयोजन किया था — जिसे शर्मा ने पूरी तरह गलत और अपमानजनक बताया।
रिनिकी शर्मा के वकील किशोर दत्ता ने कहा —
“30 सितंबर को रायजर दल प्रमुख अखिल गोगोई ने सिंगापुर में महान गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच की मांग करते हुए एक विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने मेरी मुवक्किल पर झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए। गोल्डन थ्रेड्स ऑफ असम का उस आयोजन से कोई संबंध नहीं था। मेरी मुवक्किल उस कार्यक्रम में शामिल भी नहीं थीं।”
उन्होंने यह भी बताया कि जुबिन गर्ग के निधन के दिन रिनिकी शर्मा और उनके पति मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा काहिलीपाड़ा स्थित जुबिन गर्ग के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।
वकील के अनुसार, सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर 2025 को निर्धारित की गई है।
अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में रिनिकी शर्मा ने कहा —
“इन कठिन समय में मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं घसीटना चाहती, जिनका मैं सम्मान करती हूं और जिन्होंने मेरी उद्यम यात्रा में विशेष योगदान दिया है। न्यूज़ लाइव की स्थापना से ही जुबिन गर्ग हमारे साथ रहे हैं। ऐसे में उनके नाम को राजनीतिक कीचड़ उछालने में इस्तेमाल किया जाना बेहद दुखद है।”
उन्होंने आगे लिखा —
“मैं अखिल गोगोई की तथ्यों की जांच में मदद करने के लिए उन्हें सिंगापुर की फर्स्ट क्लास टिकट, पाँच सितारा होटल में ठहरने और अन्य खर्चों की व्यवस्था करने को तैयार हूं। वे जाकर तथ्य जुटाएं, फिर हम 30 अक्टूबर को अदालत में मिलेंगे। सच्चाई सामने आनी ही चाहिए।”

