Header Advertisement     

Zubeen Garg Case: पांच की गिरफ्तारी के बाद अब 10 और लोगों पर पुलिस की नजर, गहराया शक

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच तेजी से चल रही है। सीआईडी हर उस शख्स के पूछताछ कर रही है, जो कि सिंगापुर में सिंगर जुबीन गर्ग के साथ थे। इस कड़ी में अब असम पुलिस 10 असमिया प्रवासी भारतीयों को नए समन जारी करेगी।

गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच के सिलसिले में पुलिस असम एसोसिएशन सिंगापुर से जुड़े 10 लोगों को नए समन जारी करेगी, क्योंकि वे समय सीमा के भीतर जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। जिसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार (08 अक्तूबर) को दी।

11 एनआरआई को जारी किया नोटिस, सिर्फ एक पहुंचा :
बता दें कि असम के कुल 11 प्रवासी भारतीयों को पहले नोटिस जारी कर 6 अक्तूबर तक असम पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया था, लेकिन उनमें से सिर्फ एक ही अपना बयान दर्ज कराने आया। ऐसे में सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “हम उन सभी को नए समन जारी करने जा रहे हैं, जो अभी तक नहीं आए हैं। हम कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार आगे बढ़ेंगे।”

उन्होंने आगे बताया कि कुल 11 लोगों में से रूपकमल कलिता मंगलवार को सीआईडी दफ्तर आए थे और उनसे अब तक 24 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की जा चुकी है। बता दें कि असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। वह पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे।

जुबीन गर्ग केस में अब तक पांच गिरफ्तार :
जानकारी के मुताबिक असम एसोसिएशन सिंगापुर के कुछ पदाधिकारियों ने एक बोट बुक की थी और जब जुबीन गर्ग कथित तौर पर डूबे, तब वे वहां मौजूद थे। इससे पहले पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके दो बैंड मेंबर शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया था। वे अब पुलिस हिरासत में हैं।

वहीं डीजीपी ने बताया कि जुबीन के चचेरे भाई और असम पुलिस के डीएसपी संदीपन गर्ग को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बताया गया है कि जुबीन गर्ग के डूबने की घटना के दौरान वो बोट पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *