Header Advertisement     

अंतरराष्ट्रीय वक्ता अमोघ लीला दास का प्रेरणादायक सत्र आयोजित, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर लायंस क्लबों का सामूहिक कार्यक्रम संपन्न

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 8 अक्टूबर। मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर इस्कॉन द्वारका के उपाध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय वक्ता अमोघ लिला दास का प्रेरणादायक सत्र बुधवार को आयोजित किया गया। लायंस जिला 322जी के अंतर्गत विभिन्न क्लबों की ओर से सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन छत्रीबाड़ी स्थित लोहिया लायंस आई ओडिटरियम में किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में अमोघ लिला दास ने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर अपने आध्यात्मिक एवं तर्क संगत विचार को बड़ी ही चरणबद्ध तरीके से रखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह हम खुद को तनावमुक्त रख सकते हैं। इस मौके पर दीप दान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मालूम हो कि सनातन धर्म में कार्तिक महीने में दीप दान का अपना ही एक अलग महत्व है, जो मनुष्य के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब ऑफ गौहाटी, उमंग, ग्रेटर, सिटी, एलिट, गोल्ड, कामरूपा, मेट्रो, परवरिश, रिवरव्यू, रूट्स, सहयोग, टाइम्स, उमानंद, नारंगी आदि के सहयोग से किया गया। इस सत्र को आयोजित करने में राजेश अग्रवाल (धनावत) ने अहम भूमिका निभाई। लायंस गौहाटी के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि इस मौके पर मुख्य वक्ता अमोघ लीला दास का असमिया परंपरा अनुसार अभिनंदन भी किया गया। आयोजन सफल बनाने के लिए लायंस गौहाटी के अध्यक्ष राजेश हंसारिया, सचिव नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद सराफ ने लायंस की सभी क्लबों तथा उनके पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके अथक प्रयासों में कम समय के भीतर यह कार्यक्रम का शानदार तरीके से आयोजित हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *