बिहार चुनाव में NDA का बेड़ा पार लगाएंगे राजस्थान BJP के ये 17 नेता, देखें किन पर पार्टी ने जताया है भरोसा

थर्ड आई न्यूज
जयपुर. बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यूपीए और एनडीए ने अपनी अपनी जीत का दम भी भरना शुरू कर दिया है. चुनाव भले ही बिहार में हो रहा हो लेकिन सियासी पारा पूरे देश का बढ़ा हुआ है. राजस्थान में भी मजबूती से बिहार चुनाव की तैयारी हो रही है. राजस्थान भाजपा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तैनाती बिहार के लिए करनी शुरू कर दी है. फिलहाल भाजपा ने प्रदेश के 17 बड़े नेताओं को बिहार चुनाव में भेजने का ऐलान किया है. ये नेता बिहार में एनडीए का बेड़ा पार लगाने के लिए अपना दमखम दिखाएंगे.
बिहार चुनाव में NDA का बेड़ा पार लगाएंगे राजस्थान BJP के ये 17 नेता :
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया है कि बिहार की जनता मन बना चुकी है कि वहां पर एनडीए की सरकार बने.
बिहार चुनाव को देखते हुए भाजपा राजस्थान में रह रहे 15 लाख से अधिक प्रवासी बिहारियों और बिहार में रह रहे 3 लाख प्रवासी राजस्थानियों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है. भाजपा को पूरा भरोसा है कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के जरिए जिन बिहारी मतदाताओं को पार्टी ने 8 महीने में खंगालने का काम किया है वो पार्टी की रीति और नीति से जुड़े हैं. बिहार चुनाव में मतदाता के रूप में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा.
बीजेपी ने जुटा रखा है 18 लाख मतदाताओं का डाटा :
बीजेपी के डेटा के अनुसार 15 लाख से ज्यादा बिहारी मतदाता राजस्थान में रह रहे हैं. इनमें से 5 लाख से अधिक की संख्या तो अकेले जयपुर में है. इसी तरह से 3 लाख प्रवासी राजस्थानी बिहार में रह रहे हैं. उन्हें भी पार्टी के साथ जोड़ा गया है. राजनीति के पंडित कहते हैं कि यह भाजपा की लंबी रणनीति का हिस्सा है. इसमें बिहार से बाहर रहने वाले वोटरों को प्रभावित कर बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूत करना प्रमुख लक्ष्य है. फिलहाल पहले चरण में राजस्थान के 17 बड़े नेताओं को बिहार चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है.
इन नेताओं को भेजा रहा है बिहार :
राजस्थान भाजपा की ओर से बिहार चुनाव के लिए जिन नेताओं तैनाती की गई है उनमें सभी वर्गों के नेता शामिल हैं. इनमें भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक कुलदीप धनकड़, अतुल भंसाली, हरलाल सारण, पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा और प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला तथा आईदानसिंह भाटी शामिल हैं. इनके अलावा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, प्रदेश संयोजक अनुराग जांगिड़, संभाग प्रभारी सोमकांत शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, पूर्व प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, पूर्व विधायक रणवीर गुढ़ा और पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री महेश शर्मा भी शामिल हैं.
बिहार की प्रत्येक विधानसभा सीट पर जाकर करेंगे प्रचार :
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया कि बिहार की जनता मन बना चुकी है कि वहां पर एनडीए की सरकार बने. कांग्रेस पूरी तरह हासिये पर चली गई है. बिहार चुनाव को लेकर राजस्थान बीजेपी प्रदेश में रहने वाले बिहारियों से लगातार संपर्क में है. उनके बीच में लगातार काम किया गया है. वो पार्टी के समर्थन में वोट करेंगे. इसी तरह से बिहार में प्रवासी राजस्थानी भी हैं. वे वहां पर मतदाता है. राठौड़ ने दावा किया कि कांग्रेस को बिहार की जनता चुनाव से पहले ही नकार चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से यात्रा निकाली और उसे जनता समर्थन नहीं मिला. यह सब दर्शाता है कि यूपीए गठबंधन की बिहार में क्या स्थिति है.
आगे अन्य नेताओं को स्टार प्रचारको की सूची में रखा जाएगा :
‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान की सह संयोजक और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि अभियान के तहत राजस्थान में रहने वाले प्रवासी बिहारियों को जोड़ा गया है. इनके साथ पिछले 8 महीने से लगातार अलग-अलग गतिविधि के जरिये इनको पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने का काम किया गया है. प्रवासी बिहारियों के बीच मे नीतीश सरकार की उपलब्धियां को भी पहुंचाया गया है. यह सभी बिहार चुनाव में मतदान के लिए उत्साहित हैं. हालांकि अभी प्रदेश से बड़े नाम का ऐलान होना बाकी है. आगे अन्य नेताओं को स्टार प्रचारको की सूची में रखा जाएगा. उन नेताओं को अलग से जिम्मेदारी दी जाएगी.
पूर्व में भी महिला कार्यकर्ताओं की टोलियां बिहार जा चुकी हैं :
इसके साथ बिहार में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के लिए पूर्व में तीन टोलियों के जरिए 50 से अधिक महिलाओं को बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में काम करने के लिए भेजा गया था. अब चूंकि चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में अब जिन विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी राजस्थान रहे हैं वहां के लिए विशेष टोलियां बनाई जा रही है. 40 महिलाओं की टोली है. अब 17 पुरुषों की टीम बिहार के लिए जल्द ही रवाना होने जा रही है. ये सभी बिहार में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे.