जुबीन गर्ग की स्मृति में सादगीपूर्वक दीपावली मनाने की अपील – दिगंबर जैन पंचायत और कामरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समाज से किया अनुरोध
गुवाहाटी, 11अक्तूबर 2025।
असम के जनप्रिय संगीत शिल्पी जुबीन गर्ग के सम्मान और स्मरण में दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी तथा कामरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समाज के लोगों से अलग-अलग अपीलें जारी की हैं कि इस वर्ष की दीपावली को दीपों और पूजा-अर्चना के साथ शांति, भक्ति और सादगी के वातावरण में मनाया जाए।
दिगंबर जैन पंचायत, गुवाहाटी ने अपने संदेश में कहा है कि दीपावली के अवसर पर पटाखों, शोर-शराबे और भव्य उत्सवों से परहेज़ किया जाए। पंचायत का मानना है कि दिवंगत जुबीन गर्ग असम की अमूल्य धरोहर थे और उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम दीप जलाकर, ईश्वर की आराधना करें और शांति का संदेश फैलाएँ।
वहीं, कामरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने सदस्यों और सहयोगियों से अनुरोध किया है कि वे दीपावली को पारंपरिक पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ मनाएँ तथा पटाखों व सामूहिक आयोजनों से बचें। संस्था ने कहा कि यह पर्व प्रकाश और आत्मचिंतन का प्रतीक है, जिसे श्रद्धा और सादगी से मनाना ही उचित है।
दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष महावीर जैन ने कहा कि जुबीन गर्ग का संगीत असम की आत्मा का स्वर था। ऐसे में उनके सम्मान में सादगीपूर्ण दीपावली मनाना समाज की संवेदनशीलता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।

