बक्सा जेल के बाहर जुबिन फैंस का बवाल : पुलिस वाहन पर पथराव, महिला अधिकारी घायल
थर्ड आई न्यूज
बक्सा, 15 अक्टूबर। असम के लोकप्रिय गायक और सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों – श्यामकानू महंत, सिद्धार्थ शर्मा, संदीपन गर्ग, नंदेश्वर बोराह और परेश बैश्य को बुधवार दोपहर बक्सा जिला कारागार लाए जाने के दौरान स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई।
जैसे ही पुलिस वाहन आरोपियों को लेकर जेल परिसर पहुंचा, मौके पर मौजूद भीड़ ने वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे एक पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। इस हमले में एक महिला पुलिस अधिकारी घायल हो गई, जबकि पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
जेल के बाहर जमा भीड़ ने ‘जुबिन दा को न्याय दो’ और ‘सिद्धार्थ को हमारे हवाले करो’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि श्यामकानू महंत और सिद्धार्थ शर्मा को जनता के सामने पेश किया जाए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, जिससे स्थिति कुछ समय के लिए और बिगड़ गई।
फिलहाल जेल के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी तरह की नई हिंसक झड़प न हो।
सूत्रों के अनुसार, सभी पांचों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल में अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी को भी स्थिति बिगाड़ने नहीं दी जाएगी।

