जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग अस्वस्थ, गुवाहाटी के निजी अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 5 नवम्बर 2025।
दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, उन्हें चिंता (एंग्ज़ायटी) से संबंधित जटिलताओं के चलते अस्पताल ले जाया गया था।
अस्पताल के चिकित्सकों ने जानकारी दी कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
विदित हो कि जुबिन गर्ग के निधन के बाद से गरिमा गर्ग मानसिक और शारीरिक रूप से बार-बार अस्वस्थ हो रही हैं और उन्हें समय-समय पर चिकित्सा देखरेख में रखा गया है। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, वे लगातार अपने दिवंगत पति की स्मृतियों से भावनात्मक रूप से जुड़ी रही हैं।

