स्वरसम्राट डॉ. भूपेन हज़ारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर नगांव में भावपूर्ण श्रद्धांजलि, “मानुहे मानुहार बाबे” गीत की गूंज से नेहरूबाली मैदान हुआ मानवता के स्वर से ओतप्रोत

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

भारत रत्न और स्वरसम्राट डॉ. भूपेन हज़ारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर नगांव में आयोजित समारोह श्रद्धा, संगीत और असमिया अस्मिता का अद्भुत संगम बना। असम सरकार के सांस्कृतिक परिक्रमा विभाग तथा नगांव जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नेहरूबाली के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित इस आयोजन में पाँच हज़ार से अधिक विद्यार्थी, नागरिक और कलाकारों ने एक स्वर में उनका अमर गीत “मानुहे मानुहार बाबे” गाकर वातावरण को भावभीना बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत और श्रद्धांजलि :
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भूपेन हज़ारिका की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। असम के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केशव महंत ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने DELPHICS International कला समूह की चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

सम्मान और पुरस्कार :
समारोह में जिले के दो प्रसिद्ध कलाकार रतीमोहन नाथ और रंजन बेजबरूआ को “सुधाकंठ स्मारक मुद्रा” से सम्मानित किया गया। गुवाहाटी में आयोजित जन्मशती समारोह में गीत प्रस्तुत करने वाले नगांव के कलाकारों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

अतिथियों के विचार :
जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने कहा, “डॉ. हज़ारिका ने असमिया गीतों को वैश्विक मंच पर पहुंचाया। नई पीढ़ी का दायित्व है कि वे उनके सृजन को संजोए और आगे बढ़ाएं।”
विधायक रूपक शर्मा ने कहा कि डॉ. हज़ारिका के गीत आज भी समाज की सच्चाई को प्रतिबिंबित करते हैं और मुख्यमंत्री द्वारा “मानुहे मानुहार बाबे” को संयुक्त राष्ट्र में मानवता के गीत के रूप में मान्यता दिलाने की पहल सराहनीय है।
मुख्य अतिथि मंत्री केशव महंत ने कहा, “जब भी समाज में मूल्य संकट आता है, असम की धरती ऐसे महान सपूतों को जन्म देती है। डॉ. हज़ारिका ने अपने गीतों से असमिया समाज को राष्ट्रीय चेतना से भर दिया।”

मानवता के स्वर में एकता :
मुख्य कार्यक्रम में पाँच हज़ार से अधिक विद्यार्थी और नागरिक एक साथ खड़े होकर जब “मानुहे मानुहार बाबे” गाने लगे, तो नेहरूबाली मैदान मानो भूपेन दा के स्वर में समरस हो उठा।

उपस्थित अतिथि :
कार्यक्रम में सामागुड़ी विधायक दिप्लु रंजन शर्मा, रोहा विधायक शशिकांत दास, जिला परिषद अध्यक्ष गीतांजलि हज़ारिका, नगर बोर्ड अध्यक्ष अंबिका मजूमदार, नगर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ध्रुवज्योति शर्मा, समाजसेवी अभिजीत नाथ, रंजीत बोरदोलोई सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *