लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने “निःशुल्क रक्तचाप और डायबिटीज परीक्षण शिविर” का आयोजन किया
नगांव से जयप्रकाश सिंह
लायंस इंटरनेशनल जिला 322डी के “एक जिला एक एक्टिविटी” कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने अपोलो क्लिनिक और नगांव ग्रेटर लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एक “निःशुल्क रक्तचाप और डायबिटीज परीक्षण शिविर” का आयोजन किया। यह शिविर 12 नवम्बर को नगांव के स्थानीय कोर्ट परिसर के पास आयोजित किया गया।
इस शिविर का संचालन डॉ. के के बोरा की देखरेख में हुआ। शिविर में कुल 198 व्यक्तियों का डायबिटीज परीक्षण किया गया, जिनमें से 70 लोग डायबिटीज से ग्रस्त पाए गए। उन्हें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इसके साथ ही 155 व्यक्तियों का रक्तचाप भी जांचा गया, जिनमें से 65 लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित पाए गए, जिन्हें रक्तचाप नियंत्रण के लिए डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई।
शिविर की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉ. कंचनबाला बोरा ने बताया कि इस शिविर में हृदय रोग के लिए लिपिड प्रोफाइल टेस्ट भी किया गया, जिसमें 78 व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान नगांव जिला के CEO मनोज सिकरिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लायंस क्लब के अध्यक्ष सुनील गोयनका, जिला गवर्नर ललित कोठारी, पूर्व जिला गवर्नर बीके मंगलुनिया और बीएल अग्रवाल ने फुलाम गमछा पहनाकर सभी डॉक्टरों और अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव रमेश कुमार अग्रवाला, सुरेश भजनका, विनय छावछरिया, सायरा बेगम, गीता सैकिया भराली, आनंद छाजेड़, कुसुम सेठिया, आकाश खदरिया, सुनील जितानी और अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।

