बाल दिवस पर राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति का विशेष आयोजन,असम वेद विद्यालय में खेलकूद कक्ष का शुभारंभ, बच्चों को मिली नई स्पोर्ट्स सुविधाएँ

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति ने असम वेद विद्यालय में खेलकूद कक्ष (स्पोर्ट्स रूम) का निर्माण कर बच्चों के लिए अनेक खेल सामग्रियों की व्यवस्था की। समिति की इस पहल का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना को बढ़ावा देना और समग्र विकास सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं युवा भवन संयोजक रितेश खट्टेड़ उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राइस प्लस के संपत मिश्रा ने उपस्थिति दर्ज कराई।

समिति की अध्यक्ष सविता अग्रवाल ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कोषाध्यक्ष पिंकी बैंगानी ने बड़े ही सुंदर ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया। समिति द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का फूलाम गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।

नवनिर्मित खेलकूद कक्ष के उद्घाटन के साथ बच्चों को टेबल टेनिस सेट, क्रिकेट सेट, बैट-बॉल, बैडमिंटन, लूडो, चेस, फुटबॉल सहित अनेक खेलों की सामग्री प्रदान की गई, जिससे बच्चों में अपार उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय के प्रिंसिपल दीपक शर्मा तथा अन्य शिक्षकों का समिति की ओर से फुलाम गमछा देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की सलाहकार गुलाब दूगड़ और संयोजिका खुशबू मोर एवं पिंकी जैन थीं।

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इस सराहनीय पहल के लिए समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को जूस, मफिन, समोसा और चॉकलेट वितरित कर बाल दिवस की खुशियां मनाई गईं।

कार्यक्रम का समापन संयोजिका खुशबू मोर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *