टीवीएस मोटर ने लॉन्च किया TVS NTORQ 150, भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर।
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगांव।टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपने नये और बहुप्रतीक्षित मॉडल TVS NTORQ 150 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे तेज़ और पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर है। 104 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के साथ यह प्रदर्शन के मामले में अपने सेगमेंट में सबसे तेज़ माना जा रहा है।
स्टील्थ एयरक्राफ्ट से प्रेरित डिज़ाइन,MULTIPOINT®️ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, स्पोर्टी टेललैम्प और कलर्ड अलॉय व्हील्स इसकी स्पोर्टी पहचान को मजबूत बनाते हैं।लॉन्च के अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर टेरिटरी मैनेजर (नॉर्थ-ईस्ट) केदार नाथ झा ने कहा कि NTORQ 150 राइडर्स के अनुभवों से प्रेरित एक इनोवेटिव और ग्राहक-केंद्रित पेशकश है, जो कंपनी के स्कूटर पोर्टफोलियो को और सशक्त बनाएगी।विनायक TVS, नगांव के मालिक विक्रम करवां ने बताया कि NTORQ ब्रांड ने देशभर में 20 लाख से अधिक राइडर्स और बड़ी संख्या में राइडिंग कम्युनिटीज़ के साथ मजबूत संबंध बनाए हैं। नया मॉडल इन अपेक्षाओं को और बढ़ाएगा।डीलर मैनेजर शाह जमाल खान ने कहा कि TVS NTORQ 150 खासकर Gen Z के हाई-परफॉर्मेंस और हाई-टेक राइडिंग अनुभव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
स्कूटर दो वैरिएंट्स और कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा।

