मायुमं गुवाहाटी शाखा का “आओ माता-पिता का धन्यवाद करें” कार्यक्रम भावनात्मक माहौल में सम्पन्न
गुवाहाटी । मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) गुवाहाटी शाखा द्वारा नगर के माछखोवा स्थित आईटीए सेंटर में रविवार को “आओ माता-पिता का धन्यवाद करें” शीर्षक से एक विशेष प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद पूरा सभागार भावनात्मक वातावरण से भर उठा।
मुख्य वक्ता, प्रसिद्ध लाइफ एंड बिजनेस कोच भविन जे. शाह ने माता-पिता के महत्व पर अत्यंत प्रभावशाली ढंग से विचार रखे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने माता-पिता के संघर्ष, त्याग और उनके द्वारा दी गई शिक्षा-संस्कार को समझना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनों को कई भावनात्मक अनुभवों से गुजरने का अवसर दिया, जिसके दौरान कई दर्शकों की आंखें नम हो गईं।
जब भविन शाह ने लोगों से आग्रह किया कि यदि माता-पिता सभागार में मौजूद हों तो तुरंत उन्हें गले लगाकर या फोन पर “धन्यवाद” कहें—तब पूरा सभागार भावनाओं से अभिभूत हो उठा। उपस्थित दर्शकों ने माना कि ऐसे कार्यक्रम परिवारों में बढ़ रही दूरियों को कम करने में अत्यंत प्रभावी साबित हो सकते हैं।

कार्यक्रम में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष राज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष (मंडल-F) मोहित मालू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा मायुमं की गुवाहाटी स्थित सभी शाखाओं—गुवाहाटी ग्रेटर, कामाख्या, समृद्धि, शिरोज, प्रोफेशनल, उदय, अमृत उदय, बेतला शिखर—के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुवाहाटी शाखा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी लखन वर्मा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की गई।

