असम में HSLC और HS परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित, HSLC परीक्षा 10 फरवरी से, HS परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने बुधवार को घोषणा की कि वर्ष 2026 की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा और हायर सेकेंडरी (HS) अंतिम परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि—
• HSLC परीक्षा 10 फरवरी 2026 से शुरू होगी।
• हायर सेकेंडरी अंतिम परीक्षा (सभी तीन संकायों हेतु) 11 फरवरी 2026 से आरंभ होगी।
दोनों परीक्षाओं का आयोजन असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड (ASSEB) द्वारा किया जाएगा।
यह घोषणा राज्य भर के लाखों विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए राहत देने वाली है, क्योंकि इससे परीक्षा की तैयारी के लिए स्पष्ट समय-सारणी मिल गई है।

