Header Advertisement     

विशेष मतदाता सूची संशोधन असम के लिए खतरा,लुरिंज्योति गोगोई ने कहा—इस प्रक्रिया से बाहरी लोगों और विदेशियों के नाम भी जुड़ सकते हैं मतदाता सूची में

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । असम जातीय परिषद (AJP) के अध्यक्ष लुरिंज्योति गोगोई ने बुधवार को चेतावनी दी कि राज्य में प्रस्तावित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Revision – SR) असम की जनसांख्यिकीय संरचना के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

गोगोई ने कहा कि जहां पूरा देश SIR (Special Identification Register) का विरोध कर रहा है, वहीं असम सरकार इसके नाम पर राज्य के दरवाज़े बाहरी लोगों के लिए खोल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि राज्य के बाहर से आने वाले लोग—चाहे वे कुछ दिन पहले ही आए हों—मतदाता सूची में नाम दर्ज कर वोट डाल सकेंगे।

उनके अनुसार,
“इस प्रक्रिया से हजारों ही नहीं, बल्कि लाखों बाहरी लोगों को भी असम में लाया जा सकता है। यह सरकार की जानबूझकर बनाई हुई परिस्थिति है।”

गोगोई का कहना है कि इस विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया में न केवल विदेशियों के, बल्कि अन्य भारतीय राज्यों के लोगों के नाम भी असम की मतदाता सूची में जोड़ने का रास्ता खुल सकता है, जो मूल निवासियों के लिए अस्तित्व का संकट पैदा करेगा। AJP ने इस पुनरीक्षण प्रक्रिया को तुरंत रद्द करने की मांग की है।

2026 चुनाव को लेकर विपक्ष की रणनीति पर चर्चा :
रायजोर दल के विधायक अखिल गोगोई से जुड़े राजनीतिक घटनाक्रम पर लुरिंज्योति गोगोई ने बताया कि विपक्ष की हालिया बैठक में 2026 में BJP को हराने की व्यापक रणनीति पर विचार हुआ।

उन्होंने सभी विपक्षी नेताओं से संयम बरतने और जनता के हित को सर्वोपरि रखने की अपील की।

“यदि हम असावधानी करेंगे तो जनता का विश्वास टूटेगा। लोग हमारे शब्दों और कार्यों के आधार पर ही हमें परखेंगे।”

पहली संयुक्त विपक्षी बैठक में सीट-बंटवारे पर प्रारंभिक चर्चा हुई और विधानसभा चुनावों से पहले सीट-समझौते को अंतिम रूप देने की रूपरेखा पर भी बात हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *