नगांव मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन
थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मारवाड़ी हिंदी विद्यालय, हैबरगांव की गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ ( हीरक जयंती वर्ष) के उपलक्ष्य में आज विद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय विज्ञान की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आर्यभट्ट विज्ञान केन्द्र, नगांव के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में नगांव-बटद्रोवा के विधायक रूपक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिले के सभी 14 ब्लॉकों के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
प्रतियोगिता के सफल समापन पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय की यह हिरक जयंती वर्ष की पहल न केवल उसकी समृद्ध शैक्षिक परंपरा को उजागर करती है, बल्कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

