आजरा में लायंस गौहाटी का निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर
गुवाहाटी, 25 नवंबर। महानगर के सीमावर्ती आजरा इलाके में लायंस क्लब ऑफ गौहाटी की ओर से ग्रामीणों के लिए निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि अध्यक्ष राजेश हंसारिया के नेतृत्व में आजरा सभागार में इस शिविर का आयोजन असम मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (एएमओ) तथा नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के अलावा आजरा डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के सहयोग से किया गया। शिविर में 458 से अधिक ग्रामीणों ने अपना नाम पंजीयन कराया, जो इस शिविर की सार्थकता को प्रमाणित करता है। इनमें से 137 रोगियों ने नेत्रजांच करवाई, जिनमें से 40 लोग मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए। वहीं 452 लोगों के मधुमेह की जांच की गई एवं 257 लोगों को लेबोरेटरी जांच निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।
अध्यक्ष श्री हंसारिया ने बताया कि सभी पंजीयन करने वालों के बीच जरूरत अनुसार निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। वहीं महिलाओं के बीच निःशुल्क सेनिटेरी पैड तथा पुरुषों के बीच निःशुल्क टी-शर्ट का वितरण किया गया। सचिव नरेश अग्रवाल ने बताया कि संयोजक दीनदयाल चौहान की देखरेख में इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। कोषाध्यक्ष आनंद सराफ ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में दिलीप सराफ, डॉ. भवेन चौधरी, अध्यक्ष राजेश हंसारिया, सचिव नरेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक दीनदयाल चौहान सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

