भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक आयोजित
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी 4 दिसंबर। भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा पूर्वोत्तर प्रांत की अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में धीरेनपाड़ा में कार्यकारणी सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने सभी सदस्याओ का स्वागत करते हुए पिछले दिनों संपन्न हुए कार्यों के लिए सभी सदस्याओ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस बैठक में दिसंबर महीने में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अटल सेवा सप्ताह का आयोजन आगामी 19 से 25 दिसंबर तक करने का निर्णय लिया गया। अटल सेवा सत्ता के तहत सप्ताह भर रोजाना विभिन्न सेवा प्रकल्पों का आयोजन अलग-अलग स्थान पर किया जाएगा, जिसके तहत भूतनाथ में सहयोग दिया जाएगा। दूसरे दिन क्राइम ब्रांच में अमृतधारा पानी की मशीन का अनावरण, तीसरे दिन वेद विद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी शीर्षक पर कविता प्रतियोगिता ओर बच्चों के बीच जरूर की वस्तुएं वितरण, चौथे दिन स्कूल में प्लास्टिक कुर्सियां और अन्य समान दिए जाएंगे, पांचवे दिन ओल्ड एज होम में वृद्धो के लिए दवा, पौष्टिक आहार एवं राशन, छठे दिन लालगणेश आश्रम हेल्प टू हेल्प में सहयोग तथा अंतिम दिन अटल सेवा सप्ताह का समापन समारोह अटल जी का जन्मदिन मनाकर किया जाएगा। कार्यकारिणी सभा में अध्यक्ष संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलियां, सलाहकार इंद्रा जिंदल, चीनू हवेलियां, उपाध्यक्ष संजू शर्मा, पिंकी जैन, अनीता गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष रश्मि जैन, संयुक्त मंत्री पूजा अग्रवाल, नीतू गोयनका, निर्मला पारीक, उर्मिला बेताला, ज्योति भूत, माया शर्मा, रीता अग्रवाल, ज्योति जोधानी, ममता शर्मा, मधु लूनिया आदि सदस्याए मौजूद थीं।

