उज्ज्वलपुर जाने वाली सड़क बदहाल: हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित, प्रशासन पर उठे सवाल
थर्ड आई न्यूज
लखीमपुर से बाबू देव पांडे
लखीमपुर लीलाबाड़ी हवाई अड्डा मार्ग से कटकर लीलाबाड़ी तिनाली से उज्ज्वलपुर ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली सड़क की जर्जर हालत से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग में कई शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय स्थित होने के बावजूद सड़क की दुर्दशा पर प्रशासन मौन है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मार्ग की शुरुआत में हमारे पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश का आईएलपी कार्यालय है। इसके बाद 13वीं एपीबीएन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थित है, जहां प्रतिदिन दूर-दराज़ से सैकड़ों अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु आते-जाते हैं। आगे असम वायु उद्योग स्थित है, जहां प्रतिदिन भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ दूरी पर पीएम श्री केंद्रित विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी स्थित हैं। केवल पीएम श्री विद्यालय में ही रोजाना लगभग 1200 विद्यार्थी वाहनों के माध्यम से स्कूल आते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण छात्रों, अभिभावकों और वाहन चालकों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक विद्यार्थी उबड़-खाबड़ सड़क के कारण वाहन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथ ही धूल-मिट्टी और बड़े-बड़े गड्ढों से भरी यह सड़क वाहनों के लिए जोखिमपूर्ण बन चुकी है। बारिश के दिनों में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
लोगों का कहना है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है, फिर भी सड़क की मरम्मत को लेकर विभाग और प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। इसी कारण स्थानीय निवासियों ने संबंधित विभागों और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

