गुवाहाटी में “आगाज़ 2.0” सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, दर्शक मंत्रमुग्ध
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर एवं लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी एलिट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक संध्या “आगाज़ 2.0 – मंच वही, उड़ान नई” का भव्य सफल आयोजन शनिवार को माछखोवा स्थित आईटीए कल्चरल कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ। विविधता से भरे कार्यक्रमों और शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट 322G के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज पोद्दार रहे। उनके साथ प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन श्याम सुंदर हरलालका, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एम. पी. अग्रवाल , लायन एल. एन. अग्रवाल तथा लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीमोयी भट्टाचार्जी की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामय बनाया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिला आयुक्त सुमित सत्तावन की मौजूदगी ने युवाओं को नई प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान के जोधपुर से पधारीं ख्यात कवयित्री रुचिका लोहिया ने अपनी भावपूर्ण कविताओं और शेर-ओ-शायरी से की, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद गुड़गांव से आए मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन रजत चौहान ने अपनी अनूठी हास्य शैली से पूरे हॉल को ठहाकों से गूंजा दिया।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्लब अध्यक्ष लायन प्रकाश कबरा एवं लियो क्लब अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने मुख्य प्रायोजक राजस्थान लाइम उद्योग, सह-प्रायोजक एल गोपाल ज्वेलर्स एवं नॉनस्टॉप स्नैक्स सहित सभी सहयोगियों, कलाकारों और उपस्थित जनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

