Header Advertisement     

वरिष्ठ समाजसेवी सांवरमल खेतावत का संकलन “जीवन का सार” का किया गया विमोचन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

शहर के खूटीकटिया स्थित लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर के सभा कक्ष में कल रात एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम के दौरान जाने माने वरिष्ठ समाजसेवी सांवरमल खेतावत का संकलन “जीवन का सार” पुस्तक का विमोचन नगांव साहित्य सभा के सभापति डॉ शरत बरकटकी ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉ बरकटकी ने उक्त पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि समाजसेवी सांवरमल खेतावत द्वारा लिखा गया “जीवन का सार” बहुत ही मूल्यवान पुस्तक है इसे हम किसी भी समय पढ़कर अपने जीवन में उतारने का प्रयत्न कर सकते हैं। उम्र की इस पड़ाव में भी इन्होंने जो पुस्तक का रचना किया वह अत्यंत सराहनीय व अमर कार्य है। सुनिल गोयनका के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सांवरमल खेतावत, लायंस डीजी ललित कोठारी,पीडीजी लायन विजय मंगलुनिया, पीडीजी बीएल अग्रवाला, समाजसेवी अनिल शर्मा मंचासिन थे। समाजसेवी अनिल शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के भारी तादाद में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सांवरमल खेतावत ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं कुछ न कुछ लिखते रहता था पर एक दिन वरिष्ठ पत्रकार अजय महतो ने मुझसे मिला तथा इसे पुस्तक का रूप देने का आग्रह किया और मैं समझा कि जरूरी भी है और इसे मैं मुफ्त तौर से सभी को वितरित भी करूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पर पत्रकार अजय महतो बड़े ही सुंदर ढंग से अपना विचार व्यक्त किया।सभा में उपस्थित पत्रकारों को फुलाम गामोछा से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *