लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड द्वारा 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजन
थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 14 दिसंबर: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह रविवार को गरिमामय, पारंपरिक एवं भावनात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सामाजिक सेवा पहल का उद्देश्य ग्यारह जरूरतमंद नवयुगलों को सम्मान और गरिमा के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत कराना था।
इस समारोह में पंकज पोद्दार, जिला गवर्नर, मुख्य अतिथि के रूप में तथा एम. पी. अग्रवाल, इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में एल. एन. अग्रवाल (पीडीजी) और प्रभात केड़िया (पूर्व रोटरी जिला गवर्नर) शामिल थे। इसके अतिरिक्त मनोज भजनका (प्रथम उप जिला गवर्नर), राजेश अग्रवाला (द्वितीय उप जिला गवर्नर) एवं अजय पोद्दार (जिला कैबिनेट सदस्य) की भी विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आयोजन चेयरपर्सन नटवर नागोरी एवं को-चेयरपर्सन चित्रा भरतिया के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। समारोह की शुरुआत सभी अतिथियों एवं सदस्यों के पारंपरिक तिलक एवं स्वागत के साथ हुई, जिसका संचालन नेहा जैन एवं अर्चना शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु सभी क्लब सदस्य पीले रंग की पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित रहे, जो एकता, आनंद और सेवा भावना का प्रतीक था। क्लब की ओर से सभी अतिथियों एवं सदस्यों को स्मृति-चिह्न स्वरूप इंस्टेंट फ्रेम किया हुआ फोटो भेंट किया गया। इस अवसर पर एम. पी. अग्रवाल द्वारा क्लब अध्यक्ष अनुप कुमार जाजोदिया एवं सचिव मनीष जैन को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व एवं समर्पित सेवा के लिए इंटरनेशनल अप्रिसिएशन सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सभी विवाह धार्मिक एवं सामाजिक परंपराओं के अनुरूप संपन्न हुए। पंच कन्या वेद विद्यालय, बसिष्ठा के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संस्कार विधिपूर्वक सम्पन्न कराए गए।
कन्यादान प्रायोजक रहे: कैलाश चंद अग्रवाल एवं सरला देवी पोद्दार; स्व. रूपचंद सरोगी एवं बसंत माला सरोगी; सुधीर अग्रवाल एवं मंजू अग्रवाल; अजय पोद्दार एवं कंचन पोद्दार; प्रकाश सिकारिया एवं अनुपमा सिकारिया; राजेश लुनावत एवं दीपिका लुनावत; नटवर नागोरी एवं राजकुमारी नागोरी; सतपाल कुमार एवं बबीता देवी; अनिल अग्रवाल एवं ममता अग्रवाल; उमेश भरतिया एवं वंदना भरतिया तथा एक गुमनाम दानदाता।
इस सेवा परियोजना के लिए आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान करने वालों में जागृति लेडीज़ क्लब, गुवाहाटी के साथ-साथ किशन बजाज एवं नेहा बजाज; पवन कुमार सेठिया एवं बबीता देवी सेठिया; रमेश मल्होत्रा एवं स्वर्णा मल्होत्रा; मनोज भजनका एवं प्रीति भजनका; राजेश अग्रवाला एवं अनीता अग्रवाला; पुरुषोत्तम गग्गर एवं रूपा गग्गर; डॉ. निर्मल कुमार अग्रवाला एवं डॉ. सुनीता अग्रवाला; अर्चना अग्रवाल; नीरू कबरा; राजेश शर्मा एवं सुमन शर्मा शामिल रहे।
कार्यक्रम की सफलता में समिति सदस्यों ज्योति जाजोदिया , नेहा जैन, अर्चना शर्मा, कपिल शर्मा, सुनिधि अग्रवाल, अनिल भरतिया, सोनिया अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, ममता बंसल, उत्तम अग्रवाल, सुनीला खेमका, पुष्प बंसल, सुनील अग्रवाल, रेनू अग्रवाल एवं विजय भीमसरिया का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर क्लब द्वारा अपनी न्यूज़लेटर “प्राइड संवाद” के द्वितीय अंक का भी विमोचन किया गया।
उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने क्लब की सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि मात्र चार माह की अल्प अवधि में क्लब द्वारा किया गया कार्य एवं समाज पर उसका प्रभाव अत्यंत प्रशंसनीय है।कार्यक्रम के समापन पर क्लब अध्यक्ष अनुप कुमार जाजोदिया एवं सचिव मनीष जैन ने सभी प्रायोजकों, सहयोगियों, अतिथियों तथा प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड ने भविष्य में भी समाज के उत्थान हेतु इस प्रकार के सार्थक एवं सेवा-प्रधान कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

