Header Advertisement     

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा दगांव में विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा के नेतृत्व में श्री शंकरदेव नेत्रालय के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया।

यह जनकल्याणकारी पहल दगांव स्थित बालाजी फूड प्रोसेसिंग यूनिट के विशाल प्रांगण में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय को आवश्यक नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना था। इस परियोजना के संयोजक के रूप में लायन अजय मोर और सह संयोजक लायन प्रहलाद अग्रवाल ने सराहनीय भूमिका निभाई।

श्री शंकरदेव नेत्रालय से आए पाँच नेत्र जाँच विषेशज्ञो एवं तकनीशियनों की समर्पित टीम ने व्यापक नेत्र जांच की। इस शिविर को स्थानीय समाजसेवियों श्री गमीर अली एवं श्री कुमुद चौधरी का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से समन्वय कार्य में सहायता प्रदान की।

इस नेत्र जाँच शिविर में कुल 109 लोगों की आंखों की जांच की गई एवं नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाईं गई। नेत्र जाँच के दौरान 40 लोगों में मोतियाबिंद की पहचान हुई। इन सभी को आगे के उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा और नि:शुल्क आपरेशन की ब्यवस्था की जायेगी।

क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि शिविर के समापन पर क्लब के सचिव लायन रमेश जैन ने इस नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों, क्लब के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *