Header Advertisement     

मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की कार्यकारिणी सभा सम्पन्न, असम T-20 क्रिकेट लीग 2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा की कार्यकारिणी सभा आज सम्मेलन कार्यालय में अध्यक्ष शंकर बिड़ला के सानिध्य में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी असम T-20 क्रिकेट लीग 2.0 एवं मुख्य क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता 22 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक जज फील्ड, गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की संपूर्ण रूपरेखा, आयोजन व्यवस्था, सहभागिता और अन्य व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। प्रतियोगिता लेदर बॉल से खेली जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय और पेशेवर अनुभव प्राप्त होगा।

विशेष रूप से 26 जनवरी 2026 को प्रतियोगिता के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ आमजन के मनोरंजन हेतु एक भव्य कार्निवाल का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे यह आयोजन खेल, संस्कृति और सामाजिक सहभागिता का एक सुंदर संगम बनेगा।

सभा में यह भी जानकारी दी गई कि असम T-20 क्रिकेट लीग 2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो 24 दिसंबर 2025 को समाप्त होगी। यह प्रतियोगिता Open for All है और असम के सभी निवासी इसमें भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय रहते अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।

रजिस्ट्रेशन लिंक:
https://forms.gle/Etodi9peKVzSVwyd6
(Form: ACL 2.0)

यह संपूर्ण आयोजन राहुल लोहिया (कार्यक्रम चेयरमैन) के नेतृत्व में तथा खेलकूद संयोजक प्रवीण डागा एवं रमेश दमानी के सानिध्य में संपन्न होगा।

कार्यकारिणी सभा में मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, सचिव सूरज सिंघानिया, सह-सचिव मनोज नायब चांडक, प्रचार-प्रसार मंत्री विवेक सांगानेरिया, खेलकूद संयोजक रमेश दमानी सहित कार्यकारिणी सदस्य माखनलाल अग्रवाल, राकेश भातरा, महेंद्र नाहर, प्रदीप पाटनी, विकास जैन, जितेंद्र जैन एवं मितेश सुराणा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा ने समाज के सभी खेल प्रेमियों, युवाओं और आमजन से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इसे ऐतिहासिक सफलता प्रदान करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *