alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

लायंस क्लब आफ गुवाहाटी गोल्ड ने बच्चों के साथ मनाया नववर्ष का जश्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब आफ गुवाहाटी गोल्ड ने “एक जिला एक गतिविधि – बच्चों के लिए नववर्ष उपहार वितरण” पहल के तहत, क्लब के अध्यक्ष लायन दीपक भजनका की अध्यक्षता में 15 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे केन्द्रीय सार्वजनिक विद्यालय, राजघर मार्ग, उलुबाड़ी में एक रंग‑बिरंगे समारोह का आयोजन किया। जनसंपर्क अधिकारी लायन जया पारीक ने बताया कि विद्यालय में 180 उत्साही बच्चों को उपहार, नाश्ता और जूस के साथ नववर्ष की मिठास बांटी गई। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन नीति गर्ग ने की और इसमें लायन पूजा अग्रवाल, लायन ममता सर्राफ, लायन सुमिता सिंघल, लायन खुशबू अग्रवाला तथा सचिव लायन सुमित हिसारिया सहित कई क्लब सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान की रोशनी भर दी और इस सफल आयोजन ने क्लब की सेवा‑भक्ति और सामुदायिक कल्याण के प्रति दृढ़ संकल्प को एक बार फिर उजागर किया। क्लब के सचिव लायन सुमित हिसारिया ने उपस्थित सभी क्लब सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन दिया और आयोजन की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *