हाथी से टकराकर राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, लमडिंग–गुवाहाटी रेलखंड पर यातायात ठप
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I असम में जमुनामुख–कामपुर सेक्शन पर हाथी से टकराने के बाद सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के चलते शनिवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लमडिंग–गुवाहाटी रेलखंड पर रेल सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित रहीं।
एनएफआर के अनुसार, इस दुर्घटना के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ, जिसके चलते कई यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) या नियंत्रित (रेगुलेट) करना पड़ा। दुर्घटनास्थल पर एनएफआर के महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद हैं और ट्रैक बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
20 दिसंबर को रद्द की गई ट्रेनें
शनिवार को निम्नलिखित ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहीं:
15927 रंगिया–न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
12067 गुवाहाटी–जोरहाट टाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस
15888 गुवाहाटी–बदरपुर विस्टाडोम एक्सप्रेस
15928 न्यू तिनसुकिया–रंगिया एक्सप्रेस
15666 मारियानी–गुवाहाटी एक्सप्रेस
55602 लमडिंग–गुवाहाटी पैसेंजर
12068 जोरहाट टाउन–गुवाहाटी जनशताब्दी एक्सप्रेस
15887 बदरपुर–गुवाहाटी विस्टाडोम एक्सप्रेस
55601 गुवाहाटी–लमडिंग पैसेंजर
आंशिक रूप से संचालित ट्रेनें :
15769 अलीपुरद्वार–मारियानी एक्सप्रेस को डिगारू तक समाप्त किया गया, डिगारू–मारियानी सेक्शन में रद्द
15770 मारियानी–अलीपुरद्वार एक्सप्रेस डिगारू से प्रारंभ हुई, मारियानी–डिगारू सेक्शन में रद्द
नियंत्रित (रेगुलेट) की गई ट्रेनें :
दूरगामी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया, जिनमें प्रमुख हैं:
13173 सियालदह–सब룸 कंचनजंघा एक्सप्रेस (चापरमुख में)
12423 डिब्रूगढ़–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (19 दिसंबर) – लमडिंग में
22504 डिब्रूगढ़–कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस – लमडिंग में
15612 सिलचर–रंगिया एक्सप्रेस – लमडिंग में
22502 न्यू तिनसुकिया–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस – होजाई में
15604 लेडो–गुवाहाटी इंटरसिटी एक्सप्रेस – जुगिजान में
15960 डिब्रूगढ़–हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस – मार्ग में
15616 सिलचर–गुवाहाटी एक्सप्रेस – मार्ग में
15910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस – गुवाहाटी में
15817 नाहरलगुन–शोखुवी डोनी पोलो एक्सप्रेस – पनिखैती में
12504 अगरतला–एसएमवीटी बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस – मार्ग में
13174 सब룸–सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस – मार्ग में
22503 कन्याकुमारी–डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस – मार्ग में
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें, क्योंकि बहाली कार्य जारी है और सामान्य रेल संचालन बहाल करने के लिए आवश्यकतानुसार और बदलाव किए जा सकते हैं।

