एलजीबीआई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, सीएम शर्मा बोले – असम के लिए कभी अकल्पनीय था इतना भव्य हवाई अड्डा
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एलजीबीआई) के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक असम के लोगों के लिए इतना भव्य और आधुनिक टर्मिनल कल्पना से परे था। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद और सहयोग से यह नया टर्मिनल प्रतिवर्ष 1.3 करोड़ से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा।”
मुख्यमंत्री शर्मा ने एयरपोर्ट के समीप एक एयरोहब विकसित करने की योजना की भी घोषणा की, जिसमें होटल, कन्वेंशन सेंटर, पायलट प्रशिक्षण के लिए सिमुलेशन सेंटर सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।
जनवरी–फरवरी में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे :
मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अगले दो महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित असम दौरों की भी जानकारी दी।
राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का उल्लेख किया। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर प्रस्तावित 34.45 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड हाईवे होगी, जिसकी आधारशिला जनवरी 2026 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखे जाने की संभावना है। लगभग 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना में सड़क चौड़ीकरण और बाइपास शामिल हैं। यह काजीरंगा और कार्बी आंगलोंग पहाड़ियों के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करेगी, जिससे बाढ़ के समय वन्यजीवों की आवाजाही आसान होगी और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी पर उत्तर गुवाहाटी–माछखोवा पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा फरवरी 2026 में किया जाएगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण असम के सिलचर के निकट प्रस्तावित डोलू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला भी रखेंगे। असम सरकार ने हाल ही में डोलू चाय बागान की 992 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को हस्तांतरित की है और इस परियोजना का निर्माण कार्य फरवरी 2026 से शुरू होने की संभावना है।
असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले पहले प्रधानमंत्री :
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री बोरागांव स्थित नव-निर्मित शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई के योगदान को उचित सम्मान नहीं मिला, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल के माध्यम से उनकी विरासत को सम्मान और पहचान दी है।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह भी कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 2028 तक दूसरे टर्मिनल की आवश्यकता पड़ सकती है, जबकि 2032 तक एक और अतिरिक्त टर्मिनल के निर्माण की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।

