पूप्रामास प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 20 दिसंबर। पूर्वोत्तर प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन (पूप्रामास) का एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के नेतृत्व में असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से लोक भवन में शिष्टाचार भेंट हेतु मिला। प्रतिनिधिमंडल में संगठन मंत्री मनोज काला एवं कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता सम्मिलित रहे।
भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मारवाड़ी सम्मेलन की कामरूप शाखा द्वारा आगामी 4 जनवरी से प्रारंभ की जा रही ‘संस्कार शाला’ की जानकारी देते हुए उसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अवगत कराया कि पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन 21 एवं 22 मार्च को मोरान में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है, तथा इस अवसर पर भी महामहिम राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
इसके अतिरिक्त, काबरा — जो अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) भी हैं — ने महामहिम को जानकारी दी कि 9, 10 एवं 11 जनवरी को जोधपुर (राजस्थान) में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी अधिवेशन का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से लगभग 50 हजार प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
इस अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति प्रस्तावित है। इसी क्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागाडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अनेक केंद्रीय एवं राज्य मंत्रीगणों की गरिमामयी उपस्थिति भी संभावित है।
अधिवेशन के इस भव्य आयोजन में महामहिम असम राज्यपाल को विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारने हेतु स्नेहपूर्ण निमंत्रण प्रदान किया गया।

