Header Advertisement     

लाइंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड की प्रथम आम बैठक एवं चार्टर दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी: लाइंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड ने वर्ष 2025-26 की प्रथम जनरल बैठक और चार्टर दिवस समारोह का आयोजन अत्यधिक उत्साह के साथ किया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज पोद्दार, वीडीजी1 लायन मनोज भजनका, और वीडीजी2 लायन राजेश अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में यह शानदार कार्यक्रम 21 दिसंबर 2025, रविवार को शाम 5 बजे से मेघदूत पैलेस बाय अर्बन तड़का, नेपाली मंदिर, पलटन बाजार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का विषय (थीम) बॉलीवुड रखा गया था, जिसमें सदस्यों ने फिल्मी अंदाज में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। आयोजन में लाइंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322G के अंतर्गत लायन दीपक भजनका (अध्यक्ष), लायन सुमित हिसारिया (सचिव), लायन राकेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) और लायन पूजा अग्रवाल (प्रोजेक्ट अध्यक्ष) की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का नारा “द स्क्रिप्ट इज़ सिंपल – शो अप लाउड एंड लीव लेजेंडरी” था, जिसने सभी को प्रेरित किया कि वे अपने कार्यों से यादगार छाप छोड़ें। समारोह में सदस्यों ने आत्मीयता और सामूहिकता की भावना के साथ सेवा और सहयोग की शपथ ली। क्लब के सदस्यों के बच्चों ने परफॉर्मेंस दिया और उन्हें क्लब की तरफ से उपहार दिए गए। सभी चार्टर सदस्यों को उनकी सदस्यता के लिए धन्यवाद और उपहार दिए गए, जो चार्टर प्रेसिडेंट लायन अशोक गोयल और चार्टर कोषाध्यक्ष लायन दीपक भजनका की तरफ से थे। अब तक के प्रोजेक्ट में सहयोग देने वाले सभी चेयरपर्सन को सर्टिफिकेट और क्लब के बैच से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी बच्चों और सदस्यों को सर्टिफिकेट, बैच, और गिफ्ट्स प्रदान किए। इस सफल आयोजन ने लाइंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड की सेवा भावना को और भी मजबूत किया और भविष्य के कार्यक्रमों के लिए प्रेरणा दी। जनसंपर्क अधिकारी लायन जया पारीक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *